भायंदर तेरापंथ भवन में भिक्षु मण्डल द्वारा भजन संध्या का आयोजन

भायंदर। आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी कैलाशवती जी के सांनिध्य में भिक्षु मण्डल भायंदर द्वारा मास खमण की तपस्या नियमित तप , अनुमोदना करने हेतु तेरापंथ भवन भायंदर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। तपस्वी भवरलाल 32 की तपस्या ललित कोठारी, हेमलता धींग 31 , मीठालाल बरलोटा 22, तपस्या का पारणा संपन्न हो गयी। वर्तमान में राजेश मेहता 38 की तपस्या चालू है। सचिन बोथरा का भी लंबी तपस्या का भाव है। इन सभी की तपस्या की अनुमोदना भायंदर भिक्षु मण्डल ने राजीव , पवन लुणावत, प्रदीप कोठारी, अशोक सिंघवी, पवन बोथरा, सुंदरलाल मेहता ने स्वरचित गीतिका द्वारा सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रदीप बाछावत, मंत्री माणक सालेचा, दिलीप बाफना, उमराव आच्छा, भूपेंद्र वागरेचा, परेश भंडारी, निर्मल फुलफगर, भगवती भंडारी, सुरेश मेहता, कांता बाछावत, एवं अनेक गायक कलाकारों अनुमोदना हेतु श्रावक समाज उपस्थित था। साध्वी श्री ललिता श्रीजी, पंकज श्रीजी, शारदा श्रीजी तप अनुमोदना में श्रावक समाज को तप महत्वता पर प्रकाश डाला। सभी को जीवन मे तप की गंगा में नहाना चाहिए।अपने आत्मा को उजली बनाने का प्रयत्न करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *