बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल इन दिनों रेस 3 की सफलता से खासे उत्साहित हैं। बॉबी का कहना है कि रेस 3 से पहले तक किसी ने उनकी मदद नहीं की है। हद यह रही कि जब वो कठिन समय से गुजर रहे थे तो किसी ने भी उनके साथ काम करने में रुचि नहीं दिखाई। बहरहाल बॉबी ‘रेस 3’ के रिलीज के बाद फिल्म को मिली सफलता से फिल्मी करीयर में एक नई शुरुआत देख रहे हैं। एक साक्षात्कार के दौरान बॉबी ने कहा कि ‘फिल्म ‘रेस 3′ के बाद मुझे लगता है कि मैंने अपने आसपास और मिलने वाले लोगों में एक सकारात्मकता ऊर्जा महसूस की है, और अब मेरी यही कोशिश होगी कि यह ऊर्जा बरकरार रहे।’ बीते दिनों की याद करते हुए बॉबी देओल कुछ भावुक हो जाते हैं और बताते हैं कि ‘रेस 3’ से पहले वो बहुत से लोगों और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से मिले, ताकि उनके काम करने में मदद मिल सके, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। अब उन्हें इस बात की खुशी जरुर है कि उनके पास अब एक टीम है जो उनका काम संभालेगी। यहां आपको बतला दें कि बॉबी की नई फिल्म यमला पगला दीवाना रिलीज के लिए तैयार है।