मुंबई। नालासपोरा हथियार बरामदगी मामले में वैभव राऊत समेत तीन अन्य आरोपियों की पुलिस हिरासत 7 दिन तक बढ़ा दी गई है। मुंबई की विशेष अदालत ने तीनों आरोपियों को 3 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई से सटे नालासपोरा में वैभव राऊत के घर से 20 देसी बम समेत कई हथियार बरामद हुए थे। एटीएस की छापेमारी में कई हथियार बरामद किए गए थे। मुंबई से सटे नालासोपारा के रहने वाले 40 साल के वैभव राउत के घर पर एटीएस की टीम ने विस्फोटक सामग्री जब्त करने के साथ वैभव राउत और 25 वर्षीय शरद कालस्कर को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद पुणे में 39 वर्षीय सुधनवा गोंधालेकर को भी गिरफ्तार किया गया था।
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कुछ दिन पहले ही तीन संदिग्ध आरोपियों को पालघर और पुणे से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। एटीएस का दावा है कि ये संदिग्ध महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। एटीएस ने इनके पास से देसी बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है। एटीएस के मुताबिक, 7 अगस्त को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी मुंबई, पुणे, सतारा, सोलापुर और नालासोपारा में आत्मघाती हमला कर सकते हैं। एटीएस को संदिग्ध आरोपी का नंबर भी मिला था। उसके आधार पर आरोपी के नालासोपारा स्थित घर और दुकान में छापा मारा गया। नालासोपारा वेस्ट के भंडार आली में राउत के घर और दुकान पर छापे में 20 देसी बम, दो जिलेटिन छड़, 22 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 150 ग्राम विस्फोटक पाउडर, जहर की दो बोतल, बैटरी आदि सामान मिले हैं। जब्त सामग्री फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजी गई है।
वैभव रावत सहित दो अन्य आरोपियों की पुलिस हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ी
Leave a comment
Leave a comment