वुसंधरा सरकार ने सिलिकॉन वैली में भेजा 91 चयनित स्टार्टअप छात्रों का टूर

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर प्रदेश के 91 चयनित स्टार्टअप छात्रों का एक दल 15 दिन के अध्ययन टूर पर संयुक्त राज्य अमेरिका गया है। यह दल यू एस ए के केलिफोर्निया स्टेट की सिलिकॉन वैली में सूचना प्रोद्योगिकी से जुड़े संस्थाओं का अवलोकन व अध्ययन करेगा। यात्रा दल के सदस्यों में 50 प्रतिशत लड़कियां शामिल है।
राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने बताया कि आई स्टार्ट नॉलेज टूर से युवा छात्र उद्यमियों की उम्मीदों को नये पंख लगेंगे और वे नौकरी के लिए कॉरपोरेट घरानों के पीछे भागने की प्रवर्ति छोड़ स्वयं के उधोग लगाने व निर्माता बनने के लिए प्रेरित होंगे।
दल के साथ गई सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी सुश्री विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि दल जे सदस्यों नेअपनी यात्रा के पहले दिन सिलिकॉन वैली में सेन फ्रांसिस्को के निकट दुनिया की जानीं मानी शैक्षणिक व तकतिकी संस्थानों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने राज्य के युवाओं के बीच एक मजबूत उद्यमिता पाइप लाइन बनाने के लिए छात्र स्टार्ट अप एक्सपोज़र कार्यक्रम लागू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत अमेरिका गया छात्रों का यह दल आगामी 10 सितम्बर तक दो सप्ताह के अध्ययन टूर पर सिलिकॉन वैली में रहेगा। अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की घोषणा के अनुसार इस आवासीय शिक्षा कार्यक्रम टूर पर होने वाला सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत मई, 2018 में लांच किए गए छात्र स्टार्ट अप एक्सपोज़र कार्यक्रम को राज्य के कॉलेजों में जबर्दस्त समर्थन मिला और इसके लिए 20 हज़ार से अधिक आवेदन मिले, जिनमें से 100 छात्र व छात्राओं को चयनित कर यह दल सिलिकॉन वैली भेजा गया है। दो सप्ताह के इस टूर में स्टार्ट अप छात्र उद्यमियों को दुनियां के मशहूर तकनिकी संस्थाओ के साथ ही विश्व के जाने माने विषय विशेषज्ञों व पेशेवरो के साथ विचार विमर्श करने व उनसे तकनीकी ज्ञान भी मिलेगा। साथ ही उनके स्टार्ट अप कार्यक्रमों को संभावित निवेशों के समक्ष प्रदर्शित करने के साथ- साथ, अपने तकनिकी ज्ञान को बढ़ाने व कतिपय प्रतिष्ठित संगठनों में रोजगार व प्रशिक्षण पाने का मोंका भी मिलेगा। साथ ही अपने ज्ञान को बढ़ाने व स्वयं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए तीन महीने का ऑन लाइन लर्निंग प्रोग्राम का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *