मुंबई। शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला देश का लब्धप्रतिष्ठित सम्मान ‘दर्शन सागर सूरीश्वर अवार्ड’ इस बार विख्यात उद्योगपति घीसूलाल बदामिया, धर्मप्रेमी मोहनलाल पामेचा और समाजसेवी जयेशभाई भागचंद जैन को दिया जायेगा। राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज के सान्निध्य में 28 सितम्बर को आयोजित होनेवाले एक विशेष समारोह में देश विदेश से आये प्रमुख लोगों की उपस्थिति में तीनों समाजसेवियों को सन 2018 का दर्शन सागर सम्मान प्रदान किया जायेगा। नाकोड़ा दर्शन धाम में आयोजित होने वाले इस समारोह में देश भर से करीब पांच हज़ार से भी ज्यादा लोग विशेष रूप से नाकोड़ा दर्शन धाम पहुंचेंगे। दर्शन सागर अवॉर्ड समारोह की आयोजन समिति के प्रमुख प्रवीण शाह ने बताया कि आचार्य चन्द्रानन सागर महाराज के नेतृत्व में इस आयोजन की तैयारियां व्यापक पैमाने पर चल रही है।
जैन धर्म के महान संत के रूप में विख्यात गच्छाधिपति आचार्य दर्शन सागर सूरीश्वर महाराज की 25वीं पुण्य तिथि पर आयोजित हो रहे ‘दर्शन सागर अवार्ड’ समारोह में राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज का महामंगालिक प्रवचन भी होगा। दर्शन सागर सम्मान समारोह समिति के मोती सेमलानी एवं निरंजन परिहार के मुताबिक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, लंदन आदि कई जगहों सहित राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों से आये कई जाने माने और प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में होने वाले इस सम्मान समारोह का देश भर में बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। पिछले 12 साल से लगातार आयोजित हो रहा है अवॉर्ड समारोह पने आप में बहुत ही प्रतिष्ठा का विषय है। जिसमे भैरोंसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे, राज बब्बर, संजय निरुपम, गुलाबचंद कटारिया, पुरुषोत्तम रूपाला, नारायण राणे, उद्धव ठाकरे जैसे महत्वपूर्ण लोग शिरकत कर चुके हैं। इस अवार्ड समारोह में समजनके प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इन तीनों समाजसेवियों को राजस्थानी परंपरा से साफा पहनाकर शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया जायेगा। शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किए जा रहे इस अवॉर्ड समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। सागर समुदाय के गच्छाधिपति रहे आचार्य दर्शन सागर सूरीश्वरजी महाराज की पुण्यतिथि पर पिछले तेरह सालों से हर साल दिया जानेवाले यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान इस बार मुम्बई के पास अहमदाबाद हाई वे पर बाहत तेजी से विकसित हो रहे नाकोड़ा दर्शन धाम में आयोजित हो रहा है। दर्शन सागर अवॉर्ड समिति को सभी दर्शन भक्तों से इस बार के आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग मिल रहा है।
मोहन पामेचा, बदामिया और जैन को दर्शन सागर अवार्ड
Leave a comment
Leave a comment