बेंगलुरु:बीसीसीआई ने सोमवार को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को फिट घोषित किया और कहा कि वह वर्तमान चतुष्कोणीय सीरीज में भारत ए की तरफ से खेलेंगे। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार को फिट घोषित कर दिया गया है और वह चतुष्कोणीय सीरीज में भारत ए टीम का हिस्सा होंगे।’
भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिटेन में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भुवनेश्वर के पीठ का दर्द बढ़ गया था। इसके बाद वह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और वह पीठ दर्द से उबरने के लिए यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जुड़ गए थे। भुवनेश्वर 29 अगस्त को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत ए टीम की तरफ से साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैच खेलेंगे।
भारत ए पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उसके केवल नौ अंक हैं। उसे पिछले मैच में अफ्रीकी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। 28 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार के नाम 21 टेस्ट में 63 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 87 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 90 विकेट लिए हैं।
बीसीसीआई ने भुवनेश्वर को फिट घोषित किया
Leave a comment
Leave a comment