बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की बहु्प्रतीक्षित फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग माल्टा में पूरी कर ली गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं हैं, जिसमें कि सलमान कैटरीना के साथ इश्क फरमा रहे हैं। दरअसल भारत फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। चूंकि माल्टा में शूटिंग चल रही थी तो सलमान की मॉं सलमा खान भी वहां मौजूद थीं, जिनके साथ सलमान की तस्वीरें भी सामने आईं। इसके बाद शूटिंग पूरी हुई तो अब सलमान और कैटरीना की तस्वीरें भी सामने आ गईं। इसे फिल्म का पहला लुक बताया जा रहा है। फिल्म भारत के सेट से सामने आई पहली तस्वीर में सलमान और कैटरीना साथ में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीरे को देखकर कहा जा रहा है कि यह डांस सीक्वेंस है, लेकिन जब तस्वीर देखते हैं तो अचानक ही टाइगर जिंदा है फिल्म की याद आने लगती है। कैटरीना सलमान की बाहों में हैं और सलमान मस्त अंदाज में पोज दे रहे हैं। अब यह तो खुद सलमान या कैटरीना ही बता सकते हैं कि ये तस्वीरें कब की और क्यों खिंचवाई गई हैं, क्योंकि आधिकारिक तौर पर किसी ने कुछ कहा नहीं है, बस तस्वीरें सामने आ रही हैं।