गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

राजकुमार गौतम/यूपी ब्यूरो
गोरखपुर: सरकार के बड़े-बड़े दावे खोखले नजर आ रहे हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सरकार की मुहिम थी लेकिन जिस तरीके से प्रदेश में और पूरे देश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय बन गया है। कल सुबह 4:00 बजे के करीब गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जो कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की कर्मभूमी हुई है वहां पर ऐसी घटना होना आम बात नहीं है यह चिंता का विषय है। बताते चलें कि कल गोरखपुर स्टेशन पर खड़ी गोदान एक्सप्रेस में रविवार को सुबह 4:00 बजे मऊ की एक किशोरी (17 वर्ष) से गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीनों आरोपियों को जीआरपी ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो रेलवे के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं जबकि तीसरा रेलवे में ठेका लेने वाली एक फर्म का कर्मचारी बताया जा रहा है। रेलवे के दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म आठ पर गोदान एक्सप्रेस की खाली रैक खड़ी थी। जीआरपी के सिपाही उधर से गुजरे तो तीन युवक ट्रेन से कूदकर भागने लगे। सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ा और उन्हें लेकर बोगी में पहुंचे तो वहां मौजूद किशोरी ने तीनों पर गैंगरेप का आरोप लगाया। किशोरी का कहना था कि वह गोरखपुर दवा खरीदने आई थी। ट्रेन न मिलने के कारण प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। उसी बीच तीन युवक आए और खींचकर ट्रेन में ले गए और तीनों ने दुष्कर्म किया। जीआरपी ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके बिहार के वैशाली जिले के निवासी हरिकांत सिंह, भागलपुर जिले के शंभू रजक और देवरिया के माहीगंज निवासी चौथी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। एसपी जीआरपी पुष्पांजलि ने कहा कि पीड़ित किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया गया है। सोमवार को न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *