पिछले कुछ समय से बॉलीवुड स्टार्स में बेबी बंप वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का अजीबो-गरीब चलन चल निकला है। अनेक अभिनेत्रियों ने बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर कर मानों धूम ही मचा दिया था, लेकिन यहां आपको बतलाते चलें कि उन्हीं लोगों में एक नाम और जुड़ गया है और वो हैं स्टाइलिश एक्ट्रेस नेहा धूपिया, जिन्होंने बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर की हैं। वैसे नेहा ने कुछ महीने पहले दोस्त अभिनेता अंगद बेदी के साथ गुप-चुप तरीके से शादी करके सभी को चौंकाने का काम कर दिया था। इस सीक्रेट शादी के बाद से ही नेहा के गर्भवती होने की खबरें भी आने लग गईं थीं। बहरहाल अब नेहा और अंगद ने गुड न्यूज देते हुए कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट की हैं, उन्हें प्रशंसक लाइक कर रहे हैं। दरअसल नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति अंगद के साथ बेबी बंप की फोटो पोस्ट की हैं। फोटो कैप्शन के तौर पर नेहा ने लिखा कि ‘एक नई शुरुआत… हम तीन।’ यहां आपको बतलाते चलें कि 10 मई को दिल्ली स्थित एक गुरुद्वारे में गुप-चुप तरीके से दोनों ने शादी की, जिसमें करीबी लोग ही शामिल हुए और अब यह खबर आ गई कि नेहा धूपिया वाकई प्रेग्नेंट हैं, जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।