राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई

नई दिल्ली (ईएमएस)। रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर सभी बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए और हमें ऐसा समाज बनाने की प्रेरणा दे जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरिमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो।’
इस मौके पर स्कूली बच्चों और नन्ही बच्चियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर राखी बांधी है। प्रधानमंत्री की मुंहबोली बहन कमर मोहसिन शेख ने भी हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी को राखी बांधी। वे पिछले 24 वर्षों से मोदी को राखी बांध रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें (मोदी) तक से जानती हूं, जब वह संघ के कार्यकर्ता थे। मैं उन्हें पिछले 24 वर्षों से राखी बांधती आ रही हूं। उनके व्यवहार में कोई भी बदलाव नहीं आया है। फर्क बस इतना है कि वे अब व्यस्त बहुत हो गए हैं, इसलिए हमें कम वक्त मिलता है, बाकि सब कुछ समान है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *