लंदन (ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगला आम चुनाव भाजपा और विपक्षी गठबंधन के बीच लड़ा जाएगा, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब भारतीय संस्थानों पर ‘‘व्यवस्थित ढ़ंग से हमला’’ किया जा रहा है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में कल नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्युमनी यूनियन (यूके) के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की पहली प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना और लोकतांत्रिक संस्थानों पर किए जाने वाले अतिक्रमण को रोकना है। उन्होंने कहा अगला चुनाव बिल्कुल सीधा होगा। एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ विपक्षी दल हैं। इसका कारण है, पहली बार भारतीय संस्थानों पर हमला हो रहा है। राहुल ने कहा कि हम भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं का बचाव कर रहे हैं। मैं और समूचा विपक्ष इसे भारत को बचाने के अभियान के रूप में देख रहा है।
गांधी ने कहा इसलिए हम इस बात पर सहमत हुए कि पहली प्राथमिकता भाजपा को हराना है और भारत की संस्थाओं पर अतिक्रमण को रोकना है। उस जहर को रोकना है जो फैलाया जा रहा है, हमें उस विभाजन को रोकना होगा जो किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं लोकतांत्रिक व्यवस्था में काम कर रहा हूं। मुझ पर हमला किया जाता है। मैंने सीखा है और आप देख सकते हैं कि मैं क्या लेकर आया हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा एवं संघ पर अपने हमले को तेज करते हुए कहा लोग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे जनवादी नेताओं का समर्थन इसलिए करते हैं क्योंकि वे नौकरी नहीं मिलने से गुस्से में हैं। यहां भारतीय पत्रकारों के संघ से बातचीत करते हुए गांधी ने कहा समस्या के समाधान की बजाए ये नेता उस गुस्से को भुनाते हैं और देश को नुकसान पहुंचाते हैं। कल राहुल ने कहा था कि भारत में बेरोजगारी का ‘संकट बड़ा है’ और भारत सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है। प्रख्यात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि चीन एक दिन में 50,000 नौकरियों का सृजन करता है, जबकि भारत में एक दिन में केवल 450 नौकरियां ही पैदा होती हैँ।
भाजपा-संघ और संयुक्त विपक्ष के बीच होगा अगला आम चुनाव : राहुल

Leave a comment
Leave a comment