राजकुमार गौतम/यूपी ब्यूरो
बस्ती। बसपा को और मजबूत करने के लिए संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में बूथ के गठन का कार्यक्रम जोरों पर चल रहा है जिसकी अगुवाई पूर्व सांसद लालमणि के सुपुत्र एवं बसपा के युवा नेता विजेंद्र मणि कर रहे हैं। विजेंद्र मणि आने वाले विधानसभा चुनाव में धनघटा विधानसभा क्षेत्र 314 से बसपा के भावी प्रत्याशी होंगे।
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के ओनिया गांव में बैठक के दौरान वक्ताओं ने संगठन को सशक्त एवं आगामी 2019 को होने वाली लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में कभी भी किसी का भला नहीं हो सकता। भाजपा शासनकाल में सिर्फ भोली भाली जनता को ठगा जा रहा है। बसपा शासन काल की उपलब्धियों को गिनाते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार किसान, मजलूम, मजदूरों की विरोधी सरकार है। शुक्रवार को धनघटा विधानसभा के ओनिया गांव में बूथ गठन का कार्यक्रम वृहद रुप से संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार गौतम व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र राव के अलावा तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संतकबीर नगर में बसपा की बूथ लेबल कमेटी को मजबूत करने में लगे हैं विजेंद्र मणि
Leave a comment
Leave a comment