चंडीगढ़ (ईएमएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री पद से हटाने नहीं जा रहे हैं, बस इतना बताना चाहते थे कि यह गलत है। सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाने और वहां के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को गले लगाने को लेकर खूब आलोचना झेल रहे हैं।
अमरिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं सिद्धू को हटाने नहीं जा रहा हूं। उन्हें इसके (गले लगाने के) परिणाम के बारे में नहीं पता था। उन्हें लगा कि यह तो सामान्य है। उनकी आदत है कि वह जहां भी जाते हैं, दोस्ती के प्रतीक के रूप में लोगों को गले लगाते हैं। यही उन्होंने जनरल बाजवा को देखकर भी किया। मैंने उन्हें बताया कि यह गलत है।’
सीएम अमरिंदर ने आगे कहा, ‘हर व्यक्ति समय के साथ सीखता है, मैं भी 15 साल सर्विस में रहा हूं और बहुत कुछ सीखकर आया हूं। मुझे लगता है कि सिद्धू ने जो किया गलत था, हो सकता है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सही किया। उन्होंने करतारपुर साहिब की बात की, ननकाना साहिब की बात की। मैंने उनको बताया कि आपने उस आदमी को गले लगाया, जिसके सीधे आदेशों पर भारतीय सैनिकों को मारा जा रहा है और मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।’
इससे पहले सिद्धू के बाजवा को गले लगाने पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा था, ‘जहां तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का सवाल है तो वह निजी तौर पर वहां गए थे और इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है।’ पीओके के प्रेजिडेंट के पास बैठने को लेकर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्हें (सिद्धू) पता न हो कि वह (मसूद) कौन थे।
सिद्धू को नहीं हटाएंगेः कैप्टन अमरिंदर सिंह
Leave a comment
Leave a comment