नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का सड़क पर लंबे समय तक खड़े रहना उन्हें बीमार कर रहा है। पैर की नसों में रक्त संचार ठीक नहीं होने से हर तीसरा पुलिसकर्मी वैरोकोस वेन्स नामक बीमारी से पीड़ित है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच में यह खुलासा हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में करीब 5500 पुलिसकर्मी यातायात संभालते हैं। हाल में 116 पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच में 35 को इस बीमारी से ग्रसित पाया गया। यह सभी वे लोग थे जो सड़कों पर यातायात बहाल रखने के लिए रोजाना 15 से 20 घंटे तक एक जगह तैनात रहते हैं। यातायात पुलिस अधिकारियों के अनुसार लंबे समय खड़े रहने से पुलिसकर्मी पैरों में दर्द की शिकायत करते हैं। वे छुट्टी पर भी रहते थे। संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक पुलिस) आलोक कुमार का कहना है कि समय-समय पर पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कराई जाती है ताकि ड्यूटी पर अच्छा माहौल मिले और वे स्वस्थ्य रहें। इस बीमारी में पैरों की नसें मुड़ी, उभरी, टेढ़ी-मेढ़ी या फूलने लगती हैं। नसों में रक्त का संचार ठीक से नहीं होता, जिससे रक्त नसों में जमने लगता है। नसें नीले या गहरी बैंगनी रंग की हो जाती हैं। नसों में तेज दर्द होता है।