भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने रक्षाबंधन पर्व से पहले ही राखी सॉन्ग गाकर सभी को लुभाया है। आपको बतला दें कि अक्षरा अभिनय ही नहीं बल्कि गायकी से भी लगाव रखती हैं। ऐसे में अक्षरा ने ‘मेरे भैया रे.. राखी के बंधन…’ सॉन्ग गाया और यूट्यूब पर शेयर किया तो इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यहां आपको बतला दें कि ‘राखी के बंधन…’ गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी के हैं। इस गाने में भाई-बहन की मस्ती और रक्षा बंधन के दिन राखी को बांधने की रीति-रिवाजों को बताया गया है। इस गाने के संगीत निर्देशक अविनाश झा ‘घुंघरू’ हैं। गौरतलब है कि यूट्यूब पर लवली म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसने अभी तक के अधिकांश गानों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल इस राखी सॉंग को अभी तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।