बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज-कल अपने बेटे तैमूर के कारण सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन मुंबई के बांद्रा में जब वो स्पॉट हुईं तो उनके साथ तैमूर तो था ही नहीं। दरअसल इस दौरान बारिश हो रही थी और वो उससे बचते हुए दिखाई दीं। करीना कपूर कार से उतरीं तो उन्हें छाता लेने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि खुद ही वो भागते हुए सेट पर पहुंच गईं। यह अलग बात है कि वो इस दौरान भी मोबाइल पर बात करने में बिजी रहीं। एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में एक कप दिखाई दिया, ऐसे में वो कैसे सब मैनेज कर रही थीं वह देखने लायक था। बहरहाल यहां करीना ब्लैक टीशर्ट और लोअर में आकर्षक लग रहीं थीं।
2018-08-26