कांग्रेस ने तीन प्रमुख समितियों का गठन किया

नई दिल्ली/भोपाल(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन प्रमुख समितियों का गठन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कोर कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी और पब्लिसिटी कमेटी गठित की है। तीनों कमेटियों में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं को शामिल नहीं किया गया है, मध्य प्रदेश से मीनाक्षी नटराजन का नाम शामिल किया गया है, नटराजन को मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया,और दिग्विजय को नई समितियों में जगह नहीं मिली है।
कांग्रेस ने जिन तीन महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है, उनका मुख्य काम चुनाव संबंधी समन्वय, घोषणापत्र और प्रचार संबंधित मामलों पर ध्यान देना है। राहुल गांधी द्वारा गठित की गई 9 सदस्यीय कोर ग्रुप कमेटी में एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है।
घोषणापत्र समिति में चिदंबरम, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, सांसद राजीव गौड़ा, कृष्णन बिंदु, कुमारी शैलजा, रघुवीर मीणा, भालचंद मुंगेकर और मीनाक्षी नटराजन को जगह दी गई है। इसके अलावा पार्टी की हिमाचल प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा, पार्टी के ओबीसी विभाग के प्रमुख ताम्रध्वज साहू, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, सांसद शशि थरूर, सचिन राव और ललितेश त्रिपाठी को भी घोषणापत्र में शामिल किया गया है। पार्टी की प्रचार समिति में मीडिया विभाग के प्रमुख सुरजेवाला, सोशल मीडिया टीम की प्रमुख दिव्या स्पंदना और राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *