पटना। मुंबई से इलाज कराकर पटना लौटे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आगामी 29 अगस्त को रांची जायेंगे और 30 अगस्त को रांची स्थित सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. ज्ञात रहे कि झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू की जमानत की अवधि विस्तारित नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट में एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनके एक करीबी सहयोगी के हवाले से बताया गया है कि लालू यादव एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्हें पहले से हाई बीपी, शुगर, किडनी, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, हर्निया, ग्लूकोमा, बीटा थैलेसीमिया से जुड़ीं समस्याएं हैं. 2014 में ऑर्टिक वाल्व रीप्लेसमेंट, पेटेंट फॉरामेन ओवेले और ऑर्टोप्लास्टी के ऑपरेशन भी हुए थे.
ज्ञात रहे कि लालू को इलाज के लिये गत 11 मई को छह सप्ताह की अस्थायी जमानत मिली थी जिसे बाद में विस्तारित किया गया था. पटना हवाई अड्डे पर आज पहुंचने के बाद अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास जाने के क्रम में लालू ने प्रतिबंध होने के कारण मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा ‘बोलना नहीं है. इंस्ट्रक्शन है. तबीयत ठीक नहीं है.’
मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में पूछे जाने पर लालू प्रसाद ने दोहराया सार्वजनिक मुद्दों पर उनका टिप्पणी किया जाना प्रतिबंधित है. लालू के करीबी और विश्वासपात्र विधायक भोला यादव ने बताया कि “लालू जी मुंबई के एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट में गत 6 अगस्त को दिल और गुर्दे के संक्रमण के इलाज के लिए गये थे और 19 दिनों के बाद आज पटना लौटे हैं और वे आगामी 29 अगस्त को रांची जायेंगे तथा 30 अगस्त को सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे.”
30 अगस्त को आत्मसमर्पण कर जेल जायेंगे लालू
Leave a comment
Leave a comment