मुंबई। गरीब व असहाय बच्चों की मदद के लिए समर्पित सामाजिक संस्था “संस्कार निमार्ण फाउंडेशन ” के संस्थापक और सचिव श्री सुरेश सरावगी एवम् अध्यक्ष श्री कैलाश कुमार कैडिया जी अपनी संस्था के सदस्यों के साथ “सपोर्ट संस्था” के बच्चों के बीच रक्षाबंधन का पव॔ मनाया। संस्था की ट्रस्टी श्रीमती उषा सरावगी, श्रीमती सुषमा खोवाला एवम् राखी वाधवानी ने बच्चों को अच्छे संस्कारों के बारें में बताया एवम् शिक्षा के बारें में पूछा और उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया।
अंत में बच्चों के बीच मिठाई एवम् उपहार स्वरूप दैनिक उपयोग में आने वाली स्कूल की सामग्री वितरित की,जिसें पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी का ठिकाना न रहा। संस्था के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र मिश्र ने दसवीं के बच्चों को बोड॔ की परीक्षा में अच्छे नंबरो से उतीर्ण होंने पर संस्था द्वारा सम्मानित करने का आश्वासन दिया।
गरीब बच्चों के साथ मनाई राखी
Leave a comment
Leave a comment