आचार्य महाप्रज्ञ स्कूल में मना रक्षाबंधन का त्योहार

मुंबई। ‘महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल’ के कक्षा 5 के छात्र  एवं छात्राओं ने “रक्षाबंधन’- एक अतुट रिश्ता’ समारोह पाठशाला के ‘आचार्य तुलसी सभागृह’ में बड़े ख़ुशी से बनाया । कक्षा 5 की शिक्षिका श्रीमती उर्वी जी ने कक्षा की इस त्योहार में अच्छी तरह से मार्गदर्शन किया ।
समारोह की शुरुवात मंगलमय ‘नवकार मंत्र’ के साथ हुई, उसी वक्त दिप प्रज्वलित करके सभागृह का माहौल और पवित्र हो गया । कक्षा के छात्र एव छात्राओं ने अलग अलग राज्य में किस तरह ‘रक्षाबंधन’ बनाया जाता है इसकी जानकारी दी ।
‘दिल से बंधी एक डोर’ इस गीत पर कक्षा की छात्राओं ने बहुत सुंदर तेलंगना प्रदेश का लोकनृत्य प्रस्तुत किया । उसी वक्त छात्र छात्राओं के जो पालकगण उपस्थित थे और उनमें जो भाई – बहन थे उन्होंने राखी बाँधकर समारोह कि ख़ुशी बढ़ाई । उसके बाद छात्र एव छात्राओं ने ‘तेनाली रामा’ यह नाटिका सादर कि ।
‘बहना तू मेरी प्यारी बहना’ यह गीत गाकर बहन- भाई का रिश्ता कैसा है यह बताया । अतिशय भावशील गीत था । एक छात्र नें ‘तेलंगना’ पर अच्छी तरह से जानकारी दी ।
‘महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल’ के श्रीमती ज्योति रामाचंद्रन प्रधानाचार्या जी ने कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों को बधाई दी और श्रीमती उर्वी जी को भी उनके योगदान एव मार्गदर्शन को सराया, ‘ रक्षाबंधन’ समारोह की बधाई दी।
अंत में ‘राष्ट्रगान’ गाकर समारोह की समाप्ति की घोषणा की गई ।
पाँचवी कक्षा के बच्चे पहली बार बाहर के गरीब लोगो को राखी बाँधी जैसे की फेरीवाले, दुकान में करने वाले मजदुर, हात गाड़ी वाले मजदुर, उनको यह बहुत अच्छा लगा उनके आँखो में पानी आ गया । पूर्व प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थीयो ने कक्षा में एक दूसरे को राखी बाँधी ।
यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *