इम्फाल (ईएमएस)। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मणिपुर के साईखुल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक यमथुंग हाकीप को हथियार चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मणिपुर राइफल्स बटालियन इम्फाल के परिसर में स्थित डीजी पूल आर्मरी से 56 पिस्तौल और 58 मैगज़ीन की चोरी से संबंधित है।
ज्ञात रहे कि मणिपुर सरकार द्वारा 11 सितम्बर, 2014 को 9 एमएम की कुल 570 पिस्तौल खरीदी गई थी, ये पिस्तौल मणिपुर सरकार अपने सुरक्षा बलों को सौंपने वाली थी, लेकिन, सेकेंड मणिपुर राइफल्स के कमांडेंट पी मनजीत द्वारा की गई जांच के बाद पता चला था कि इसमें से नाइन एमएम की 56 पिस्तौल गायब है। इस संदर्भ में सेकेंड मणिपुर राइफल्स के कमांडेंट द्वारा थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था, इन हथियारों की गुमशुदगी के संदर्भ में शक के आधार पर मणिपुर राइफल्स द्वारा पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार लोगों में से दो मणिपुर राइफल्स के जवान तथा एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कूकी का स्वयंभू सदस्य है। घटना के सिलसिले में मणिपुर सरकार द्वारा चार वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित किया गया था, जिनमें से एक आईपीएस अधिकारी भी है, निलंबित पुलिस अधिकारियों में से एक सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), एक थर्ड इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) का सीओ तथा एक जीरीबाम जिला का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक है। बाद में जांच की आंच विधायक तक भी पहुँच गई .
2018-08-25