विदेश दौरे में राहुल गांधी का बयान उनकी अपरिपक्वता, अक्षमता को दर्शाता है : भाजपा

नयी दिल्ली। जर्मनी में एक कार्यक्रम में दिये गए राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेश दौरे में भारत के बारे में जो कुछ बोला, वह कहीं न कहीं उनकी अपरिपक्वता, अक्षमता को दर्शाता है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह (राहुल गांधी) विदेश में भारत पर लांछन लगा रहे हैं और भारत और उसकी संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए मांफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में एक सकारात्मक, रचनात्मक और परिपक्व भूमिका निभाने में असमर्थ रहे हैं।’’
सिख विरोधी दंगे का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि 1984 में जो कत्लेआम हुआ वह सिर्फ बातों से नहीं धुलने वाला है।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर धर्म, जाति के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगाया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी जब संघ के कार्यालय जाते हैं तब कांग्रेस के लोगों ने उनकी आलोचना की, लेकिन जब सिद्धू पाकिस्तान गए और वहां के आर्मी चीफ से मिले तो उनके समर्थन में कांग्रेस आ गई।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि इनके लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। कल रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भारत के लोगों को जोड़ने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *