जल्द प्रेस कांफ्रेंस को खत्म करने के सुझाव पर कर्नाटक के मंत्री पर भड़कीं सीतामरण

नई दिल्ली (ईएमएस)। कर्नाटक के बाढ़ग्रस्त जिले कोडागु में राहत कार्यों का जायजा लेने के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से जब प्रभारी मंत्री सा।रा। महेश ने जल्द से जल्द प्रेस कांफ्रेंस को खत्म करने को कहा तो रक्षा मंत्री भड़क गईं और उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए कार्यक्रम का पालन कर रही हैं और समय की कमी उनकी गलती नहीं है। महेश की ओर देखते हुए उन्‍होंने कहा, ‘मैं केंद्रीय मंत्री हूं। हैरानी की बात है कि मैं आपके निर्देश मान रही हूं।’ इसके बाद उन्होंने कोडागु के डिप्टी कमिश्नर से पूछा कि क्या कार्यक्रम सही से चल रहा है। उन्होंने महेश और श्री विद्या से आपसी मतभेद भुलाने और शर्मिंदा न करने को कहा।
जब मीडियाकर्मियों ने रक्षामंत्री से कैमरे के सामने जोर से बोलने को कहा तो जवाब मिला, ‘माइक चालू हैं। सब कुछ रिकॉर्ड हो सकता है। आप जितना चाहे रिकॉर्ड कर सकते हैं।’ इस दौरान महेश चुप रहे और सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कोडागु की मदद का वादा किया। उन्होंने रक्षा मंत्रालय की ओर से सात व अपने सांसद कोष से एक करोड़ रुपये की शुरुआती राहत का ऐलान भी किया।
उनके जाने के बाद महेश ने हंगामा करने पर सीतारमण को निशाने पर लिया। मीडिया को उन्होंने बताया, ‘जो लोग राज्य सभा में चुने जाते हैं उनका असली स्वभाव यही है। वे आम आदमी की समस्या के बारे में कुछ नहीं जानते। वे गरीबी के बारे में नहीं समझते।’
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के नाते निर्मला सीतारमण को जनता और सेना के अफसरों के सामने मर्यादा और गरिमा रखनी चाहिए थी। बकौल महेश, ‘उन्हें ऐसे बात करने की जरुरत नहीं थी। उन्होंने मामूली बात का बतंगड़ बना दिया। आखिरकार वह एक बिना चुनी हुई सांसद हैं। उन्हें कर्नाटक बीजेपी ने राज्य सभा के नामांकित किया और वह मुझ पर गुस्सा कर रही हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *