मुंबई। रक्षा बंधन त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा इस सीज़न में यात्रियों की विशेष ट्रेनों की मांग के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस तथा अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ चलायेगी।
09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (2 फेरे): पश्चिम रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन सं. 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शनिवार, 25 अगस्त, 2018 को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09030 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन रविवार, 26 अगस्त, 2018 को अहमदाबाद से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद एवं नडियाड स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी-II टियर, एसी-III टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेन सं. 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन की बुकिंग 25 अगस्त, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।
2018-08-24