बीमार लालू को डबल झटका, एक तरफ जमानत रद्द तो दूसरी तरफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली (ईएमएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से डबल झटका लगा है। झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामले में दोषी लालू प्रसाद की अस्थाई जमानत अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया है और कहा है कि 30 अगस्त तक समर्पण करे। इसके अलावा ईडी ने आईआरसीटीसी के होटलों के आवंटन में धन शोधन के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। फिलहाल लालू अपने उपचार के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है और इनकी सेहत लगातार गिर रही है। बता दें कि उच्च न्यायालय ने 11 मई को लालू को छह सप्ताह की अस्थायी जमानत प्रदान की थी जिसे फिर से 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था। लालू को जमानत बेटे तेज प्रताप यादव की शादी से ठीक पहले मिली थी। यानी अब 30 अगस्त तक लालू यादव को जेल जाना होगा।
गौरतलब है कि लालू यादव 10 अप्रैल से पेरोल पर हैं। लालू यादव फ़िलहाल मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में हैं, जहां से उनका इलाज चल रहा है। हालांकि लालू यादव के वकीलों का कहना है कि उन्हें कई और तरह की बीमारी हैं, इसलिए उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए एक और पेरोल दिया जाना चाहिए। दरअसल, लालू यादव के वकीलों ने मेडिकल ग्राउंड पर प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने कहा कि लालू यादव का इलाज अब रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में होगा। उन्हें मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट से लाया जाएगा, जहां उन्हें भर्ती कराया गया था। चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे और इस समय अस्थायी जमानत पर रिहा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद हृदय संबंधी तकलीफों के इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे।
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं। चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में रांची स्थित सीबीआई अदालत ने दिसंबर, 2017 को लालू को सजा सुनायी थी। राजद नेता को तभी हिरासत में लिया गया था। हालांकि, राजद के नेताओं और लालू यादव के परिवार के लोगों को इस बात की आशंका थी कि कोर्ट और अब और समय का विस्तार ना दे। क्योंकि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट के रूख से साफ़ था कि अगर कोई और सर्जरी की ज़रूरत नहीं हैं तो लालू यादव वापस जेल जा सकते हैं। बता दें कि पिछले दिनों विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उनसे मिलने मुंबई गये थे और उन्होंने फोटो ट्वीट कर उनकी हालत पर चिंता जतायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *