विरार। बीते ईद के दिन सुबह एक 20 वर्षीय युवती मनीषा मेहरा विरार पूर्व के मनवेल पाड़ा इलाके से अचानक लापता हो गई। युवती के गायब होने से उसके परिजन सदमे में हैं। हालांकि उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिए हैं और पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन जारी है लेकिन अब तक कोई सुराग हासिल नही हो पाया है।
लापता युवती टेहरी गढ़वाल उत्तराखंड की रहने वाली है और पिछले 4 महीने से मनवेल पाड़ा में अपने मौसी के घर रह रही थी और ईद के दिन लगभग 11 बजे कुछ सामान लेने बिल्डिंग से नीचे उतरी उसके बाद वापस घर नहीं पहुंची फिर उसके रिश्तेदार आसपास ढूंढने की कोशिश किये और पुलिस के पास रिपोर्ट भी लिखवाए इस बात की जानकारी उसके एक करीबी रिश्तेदार से मिली है।
शहर में इन दिनों महिला तस्करी की वारदात बढ़ गयी है और कुछ गिरोह इस काम को अंजाम दे रहे हैं । ऐसे समय में एक जवान लड़की का अचानक गायब हो जाना गिरोह की तरफ इशारा करता है । पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी निगरानी के साथ उचित कार्यवाई करनी चाहिए।
– संतोष साहू
विरार मनवेल पाड़ा से युवती लापता
Leave a comment
Leave a comment