मुंबई। बॉलिवुड अभिनेता बॉबी देओल अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ के प्रमोशन में जुटे है। इसी दौरान बॉबी से सवाल किया गया कि वह कौन सी फिल्में हैं या समय जब आपको लगा आप असफल हो रहे हैं और आपका डाउनफॉल हो रहा है? जवाब में बॉबी ने कहा, ‘जब मैं सुनील दर्शन के साथ फिल्में करने लगा था तब से ही मेरे करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ। अब इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि सुनील बुरी फिल्में बनाते थे।’ लगभग 4 साल के अंतराल के बाद फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से वापसी करने वाले बॉबी अपनी असफलता से मिली सीख के बारे में बताते हैं, ‘मुझे शुरू से यह पता था कि मेरे लिए सनी देओल का भाई होना और धर्मेंद्र का बेटा होना काफी नहीं है। मुझे खुद को साबित करना पड़ेगा। लक भी एक समय तक ही साथ देता है। मेहनत सबसे जरूरी है। अब धर्मेंद्र का बेटा हूं तो मुझे काम मिलता रहेगा ऐसा नहीं होता। मेरी गलती यह थी कि काम से मेरा फोकस हट गया था, फोकस हटने की वजह थी, अच्छी फिल्मों का ऑफर न आना।’ बॉबी आगे बताते हैं, ‘उन दिनों मैं अजीब सी फिल्मों में काम कर रहा था और खुद से गुस्सा भी हो रहा था। शराब का शौक भी लग गया था तो शराब भी खूब पीने लगा था। हम इंसान ही हैं इसलिए गलतियां हुई हैं, लेकिन अब गलतियों से सीखकर आगे बढ़ रहा हूं। अब लोगों की आंखो में जब खुद के लिए प्यार, सम्मान, खुशी और सराहना देखता हूं तो और भी ताकत मिलती है। लोगों की नजरों में यह प्यार और सम्मान बना रहे इस लिए और ज्यादा कड़ी मेहनत करता हूं।’ बता दें कि बॉबी ने सुनील के साथ साल 2005 में आई फिल्म ‘बरसात’, ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ और 2007 में आई ‘शकालाका बूम-बूम’ में काम किया था।