जकार्ता। दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह और सुखमीत सिंह ने रोईंग (नौकायन) के क्वाडरपल स्कल्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दुष्यंत ने 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन शुक्रवार को भारत की झोली में पहला पदक देकर अच्छी शुरुआत दी। दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। इसके बाद पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल्स में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
मीडिया खबरों के अनुसार, 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट गोल्ड मेडल के लिए जोर लगाएंगे। शूटिंग, रोईंग, टेनिस जैसे खेलों में भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा। पांचवां दिन भारत के लिए बेहद खराब रहा था। एक भी गोल्ड मेडल भारतीय एथलीट नहीं जीत सके थे। भारत की कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में ईरान के हाथों शिकस्त मिली थी। आज महिला कबड्डी टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका है। गोल्ड मेडल के लिए भारत और ईरान के बीच मुकाबला होगा।
भारतीय तैराक संदीप सेजवाल ने तैराकी में पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। संदीप ने फाइनल में छठा स्थान हासिल किया है। इस स्पर्धा के हीट-1 में संदीप ने 27.95 सेकेंड का समय निकाल कर पहला स्थान हासिल किया और फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया।
एशियाई खेलों में भारत को मिला 5वां गोल्ड
Leave a comment
Leave a comment