महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में 72 वां स्वतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

मुंबई। पूज्य साध्वी श्री अणीमाश्री जी, साध्वी मंगलप्रज्ञा जी एव साध्वी वृंद के सानिध्य में महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त 2018 बुधवार को आचार्य तुलसी सभागृह में 72वां स्वतंत्रा दिवस मनाया गया।
15 अगस्त का नाम सुनते ही जो दृश्य हमारे मन में छा जाता है उसे महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नए तरी के से प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश कठोतिया जी थे (चेयरमैन शुभकाम वेंचर्स) । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति रामचंद्रन जी, आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री किशनलाल डागलिया जी, श्री इंद्रमल धाकड़ जी, उपाध्यक्ष श्री गणपतलाल डागलिया जी, विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस. के. जैन जी, विद्यालय को जनरल स्क्रेटरी सुमेर सुराना जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दिए।
कार्यक्रम की शुभारंभ ध्वजारोहण एव राष्ट्रगान गाकर किया गया। इसके बाद नवकार मंत्रों को पवित्र गुंजार एव दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। साध्वी अणीमाश्री जी के द्वारा देशभक्ति के गीत और प्रेरणापूर्ण बाते सुनकर सभी धन्य हो गये। छात्रों नो भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कश्मीर जैसे सुंदर राज्य पर छात्रों ने जोरदार नृत्य प्रदर्शन किया,जिससे सभी जन हर्षित हो उठे।  उपस्थित सभी अतिथियों का महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल ने सम्मान किया एव एल.टी. मार्ग से आये पुलिस अधिकारियो ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी।
तत्पश्चात महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों नें भ्रष्टाचार पर नाटय प्रदर्शन कर हमें जागरूक होनें का संदेश दिया। मुख्य अतिथि नें बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा और बहुत गर्व हुआ। उन्होंने नें बताया कि महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्रवान होना भी सिखाया जाता है, यही कारण है की एम.पी. एस विद्यालय परस्पर आगे बढ़ता जा रहा है। इस सब के बाद “सारे जहाँ से अच्छा” गीत को संस्कृत में परिवर्तित करके गाया गया एवं वंदे मातरम गीत गा कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। यह जानकारी नितेश धाकड़ ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *