वलसाड (ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य के वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वितों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि आगामी 2022 तक हर परिवार का अपना घर होगा। वलसाड के कार्यक्रम में इस योजना के तहत पांच जिलों वलसाड, नवसारी, तापी, सूरत और डांग जिले के लाभार्थी एकत्र हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विकास कार्यक्रमों के तहत चुने गए लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और रोजगार पत्र सौंपा। इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शामिल है। जबकि, शेष जिलों के लाभार्थी वीडियो लिंक के माध्यम से वलसाड में आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़े। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 1,15,551 लाभार्थियों को आवास सौंपे।
इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले एक लाख से अधिक बहनों को उनके घर मिले, इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता। मैं आपको घर देकर एक भाई के रूप में बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं| उन्होंने कहा कि राज्य में पहले भी सरकारें थीं, आदिवासी मुख्यमंत्री भी रहे| लेकिन जब मैं उनके गांव गया तो देखा कि वहां पानी की टंकी तो है, लेकिन पानी नहीं है। जिसके बाद गांव में हमारी सरकार ने पानी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आज अगर दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो पूरे सौ पैसे ही घर पहुंचते हैं| आज हम हिम्मत के साथ कह सकते हैं कि हर काम बिना किसी रिश्वत के साथ हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले एक-दो साल में हिंदुस्तान के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, गुजरात ने ही मुझे बड़ा किया है। 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे, तब हिंदुस्तान के हर परिवार के पास उसका घर होगा| पहले नेताओं के घर बनने की खबरें आती थीं, लेकिन अब गरीबों के घर की खबरें आ रही हैं| पीएम मोदी ने कहा कि पिछला सप्ताह हमारे लिए काफी कठिन रहा है, अटल बिहारी वाजपेयी अब नहीं रहे। लेकिन उन्होंने गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया, उनका सपना हम पूरा करेंगे|
2018-08-23