चंडीगढ़ (ईएमएस)। पंजाब के मुख्य विपक्षी दल आप ने आगामी विधानसभा सत्र के लिए रणनीति बनाने हेतु विधायकों की प्रस्तावित बैठक स्थगित करके इसके लिए 24 अगस्त की तारीख तय की ताकि पार्टी का बागी धड़ा इसमें शामिल हो सके। निष्कासित नेता सुखपाल खैरा के नेतृत्व में आप के बागी विधायकों के एक समूह ने आरोप लगाया कि कोटकापुरा में उनके कार्यकर्ताओं के सम्मेलन वाले दिन ही बैठक जानबूझकर आयोजित की गई। इसके बाद इस बैठक को टाल दिया गया। विधायक और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हमने अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक स्थगित कर दी और अब यह विधानसभा में 24 अगस्त को सुबह 11 बजे होगी।