सांताक्रुज। अहिंसा हॉल में डॉक्टर पुण्यशीला जी मारासा आदि ठाणा के सानिध्य में मेवाड़ महिला मंडल मुंबई की अध्यक्षा श्रीमती राजकुमारी जी बोहरा व महामंत्री कंचन जी सिंघवी के नेतृत्व में उत्तराध्ययन सूत्र का आठवां अध्ययन सांताक्रूज़ उपमंडल को दिया। नाटिका अध्ययन कपिल से केवली लाभ से लोभ, रागी से वेरागी, वेरागी से वितरागी। बोलो कपिल मुनि की जय। नाटक पात्र बबीता कोठारी, भावना पोखरना शिल्पा राका, पूजा कोठारी, पुष्पा बड़ाला, प्रमिला पोखरना, उषा पोखरना थीं। संचालन प्रेमा जी राजावत ने किया। ये जानकारी हंसा राजवत ने दी।