संजय जैन
विरार: श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ का पंचदिवसीय गुरु जन्मोत्सव एवं स्मृति दिवस का आगाज विरार पश्चिम परिसर के मेवाड़ भवन में महासती श्री रिद्धिश्रीजी (सौम्या) एवं सिद्धि श्रीजी (रमैया) के पावन सानिध्य में हुआ।
बतादें कि 20 अगस्त को पूज्य गुरुदेव श्री रूपमुनि जी की गुणानुवाद सभा रखी। 21 अगस्त को शहजोड़ें जाप रखा व 22 अगस्त को सामूहिक जीवदया व पांच सामायिक के साथ चंदनबाला तेला तप कार्यक्रम के साथ मेवाड़ महिला मंडल मुंबई की प्रेरणा से बकरीद पर अत्यधिक संख्या में सामायिक के साथ अहिंसा दिवस का संखनाद किया। वह मेवाड़ संघ प्रोफेशन फोरम व जैन नवयुक मंडल कन्या मंडल के बैनर तले “सक्षम” कार्यक्रम का आगाज महासती रिद्धिश्री जी के आशीर्वाद से CA कमकांत के कुशल दिशा-निर्देश में शिक्षा सामाजिक उत्थान जैन माइनॉरिटी बौधिक विकास सायबक्राईम से कैसे बचें के ऊपर सेमिनार में श्री वाघरेचा द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया। जिसमें जैन अल्पसंख्यक समाज पर प्रकाश डाला। जैन माइनॉरिटी के फायदे क्या है यह प्रमाणपत्र क्यों चाहिए। इसे कौन और कैसे ले सकता हैं के साथ ही प्रीतम जैन पालघर ने यह बच्चों के लिए क्यों जरूरी है के साथ शिक्षा से कोई वंचित न रहे। स्कॉलरशिप नई उड़ान नया सवेरा नई रोशनी योजना पर प्रकाश डाला। आशा बडाला ने स्वास्थ्य और खानपान के ऊपर प्रकाश डालते हुए फ्रुड पिरामिड के माध्यम से बच्चों को जंकफ्रुड से कैसे दूर रखें। और हमारा खान-पान कैसा हो। उम्रके हिसाब शारीरिक खान पान व शारीरिक जरूरतों के साथ बच्चों को कुशल कैसे बनाएं इसके ऊपर प्रकाश डालते हुए डॉ मनीष जैन ने सेहत और स्वास्थ्य के ऊपर बोलते हुए कहा कि हेल्थी कैसे रहा जाए। फिजिकली हेल्थी मन हैल्थी सोशल हेल्थी के बारे में बोलते हुए बच्चे को बीमारी से कैसे बचाएं एक्टिविटी पिरामिड के माध्यम से समझाया। केयूरजैनिस जैन मेहुल मांडोत ने कहा कि हम स्मार्टफोन के मालिक हैं या नोकर के माध्यम से बोलते हुए कहा कि इस स्मार्टफोन के खतरों से कैसे बचना है। स्मार्टफोन आपके लिए कितना फायदा कारक है या नुकसानदायक स्मार्टफोन काम के लिए अच्छा लत के लिए बुरा। एक भट्टूकला आपके मोबाइल के सभी एक्टिवेशन ले लेता है इसके लिए किन बातों पर गौर करना चाहिए कोई डेटा ना चुराले। काजल शांत ने स्कूल के साथ किए जाने वाले ज्ञानवर्धक कोर्स क्या सही है क्या गलत का चयन आदि के ऊपर समझाया।
इस अवसर पर मेवाड़ संघ के कई उपमंडलों से कन्या वह युवक आए एवं बाहर से पधारे मेहमानो का संघ द्वारा आचित्य सत्कार किया गया।उक्त जानकारी देते हुए महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा सेठिया ने बताया कि मेवाड़ संघ प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारियों का संघ के लक्ष्मीलाल मादरेचा भवर वडालमिया, दलपत सेठिया(पत्रकार)भोपाल कोठारी राजेश मादरेचा नविन मांडोत आशीष जैन आदि ने स्वागत किया। व इस अवसर पर युवक मंडल मेवाड़ संघ मुंबई की विशेष उपस्थिति के साथ नालासोपारा वसई मिरारोड बोईसर पालघर की उपस्थिति विशेष रही।