मुंबई। एक तरफ जहां पूरा देश केरल में आए बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद में लगा है। ऐसे में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। तो भला बॉलीवुड के शहंशाह कैसे पीछे रह जाते। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के शहंशाह व सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की। अमिताभ बच्चन ने केरला बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के जरिए 51 लाख रुपए दान किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने बताया कि बच्चन ने 51 लाख रुपए के अलावा केरल बाढ़ पीडितों के लिए कुछ कपड़े भी दान दिए हैं जिनमें लगभग 80 जैकेट, 25 पैंट, 20 शर्ट एवं स्कार्फ सहित करीब 40 जूते भी प्रदान किए हैं।