स्वरा ने किया ट्विटर अकाउंट डीएक्टीवेट, यूरोप में मना रही हैं छुट्टियां

मुंबई(ईएमएस)। कुछ समय तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से निजात पाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अस्थायी रूप से अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टीवेट (निष्क्रिय) कर दिया है। इस बारे में अभिनेत्री ने कहा कि वह यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं और भारत वापस आने के बाद वापस ट्विटर पर आएंगी। उन्होंने संदेशों की एक श्रृंखला में बताया, ‘मैंने इसे डीएक्टीवेट कर दिया है। कुछ समय के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की लत से दूर हूं। अगले सप्ताह भारत आने के बाद दोबारा वापस इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आऊंगी।’ अभिनेत्री ने कहा, ‘ मैं अपनी छुट्टियों का आनंद नहीं उठा पा रही थी और हर समय टि्वटर पर यह देख रही थी कि भारत में क्या हो रहा है। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मुझे इसकी लत लग गई है।’ वहीं ऐसी खबरें है कि 30 वर्षीय अभिनेत्री केंद्र सरकार की आलोचना करने की वजह से ट्रॉलिंग का शिकार हो रही थीं और इसलिए उन्होंने ट्विटर डीएक्टीवेट कर दिया, लेकिन अभिनेत्री ने इन दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया,’मेरे ट्विटर छोड़ने के पीछे की जिन वजहों का अनुमान लगाया जा रहा है, वह सही नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *