मुंबई (ईएमएस)। निक जोनस संग हुई अपनी सगाई और रोका सेरेमनी को लेकर बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी बीच इस साल निक संग उनकी शादी होने की भी काफी खबरें आ रही हैं। हाल ही में मुंबई में हुए रोका सेरेमनी में निक जोनस के परिवार को भी देखा गया। प्रियंका संग पूजा में बैठे निक के अलावा ट्रेडिशनल रंग में रंगे सभी लोगों की कई तस्वीरें सामने आई है। विदेशी होने के बावजूद निक जिस ढंग से पूजा में शामिल हुए उससे प्रियंका की मां उनसे काफी इंप्रेस होती नजर आ रही है। मधु चोपड़ा ने बताया कि “पूजा के दौरान निक ने प्रार्थना को काफी इंजॉय किया जिनमें सब उनके लिए नया था और उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। वो वही कर रहे थे जो पंडित जी कह रहे थे। निक ने संस्कृत के मंत्रों का उच्चारण भी एक दम सही किया। निक और उनके परिवारवालों ने पूजा को खूबसूरती से निभाया, वे अच्छे लोग हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका जानती थी कि, “मैं शादी से पहले रोका चाहती हूं इसलिए प्रियंका ने कभी मुझे ना नहीं कहा। मैंने कभी अपने विचार नहीं ठोपे। लेकिन मेरी इच्छा है कि शादी पारंपरिक भारतीय तरीके से हो, इसलिए मैंने रोका सेरेमनी पूजा- पाठ के साथ शुरू की। जब प्रियंका ने मुझे बताया कि वह शादी करना चाहती है तो मैं काफी खुश हुई और मैंने उसे कहा कि मैं निक के परिवार से मिलना चाहती हूं।” उसके अलावा निक की तारीफ करते हुए मधु चोपड़ा ने कहा कि, “मुझे प्रियंका के फैसले पर भरोसा है। निक काफी मैच्योर, शांत और शानदार इंसान है। हमारे परिवार के सभी लोग उन्हें पसंद करते हैं। वह बड़ों का सम्मान करते हैं।” शादी की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है।