मुम्बई। 22 अगस्त 2018 बुधवार को अंधेरी मरोल ज्ञानशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम कविता प्रतियोगिता एवं पारितोषिक वितरण समारोह मैं तेरापंथ युवक परिषद अंधेरी महिला मंडल की सहभागिता रही जिसमें तेरापंथ समाज से भैरूलाल राठौड़ सुरेश परमार तेयुप अध्यक्ष राजेंद्र बापना उपाध्यक्ष अशोक मांडोत मंत्री दिनेश नवलखा, दीपक राठौड़, संदीप चपलोत सुरेश धाकड़, विनोद श्रीश्रीमाल की उपस्थिति रही। यह जानकारी अनिल परमार ने दी।