डोम्बिवली। 22 अगस्त को डोम्बिवली सभाभवन में नमस्कार महामंत्र का जाप व सामूहिक सामायिक की। सबने मिलकर ईद हो रही जीव हिंसा पर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि भी अर्पण की।
आओ मिलकर करे जाप॥
मिटे पाप ताप संताप॥
इस अवसर पर सभा मंत्री श्री कैलाशजी सियाल, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री ललित जी सिंघवी, मंत्री श्री सुरेश जी बैद, महिला मंडल संयोजिका श्रीमती सरोज जी सिंघवी, सहसंयोजिका पिंकी जी परमार, किशोर मंडल संयोजक संयम जी बड़ाला, कन्या मंडल सह संयोजिका सुश्री किंजल डांगी व सभी भाई बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही।