नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने नॉटिंगम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर शानदार अंदाज में वापसी की है। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने अंतर को कम करते हुए 1-2 कर लिया है। इस जीत के साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है।
अंतिम दिन जीता नॉटिंगम टेस्ट
नॉटिंगम टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का विकेट लेकर मेजबान टीम की दूसरी पारी 317 रनों पर समेट दी और टीम इंडिया ने 203 रन से मैच जीत लिया। भारत ने अपनी पहली पारी में विराट कोहली के शतक की मदद से 329 रन बनाए थे, इसके बाद हार्दिक पंड्या की धारदार गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
धोनी के बाद सबसे सफल कोहली
विराट नॉटिंगम टेस्ट जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी में खेले गए 38 टेस्ट मैचों में से भारत ने 22 में जीत हासिल की है। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के 21 के आंकड़े को पीछे छोड़ा। गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिसमें भारत ने 21 में जीत हासिल की, 13 में से उसे हार मिली और 15 मैच ड्रॉ रहे।
धोनी सबसे कामयाब
महेंद्र सिंह धोनी अब भी भारत के सबसे कामयाब कप्तान बने हुए हैं। धोनी ने 60 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली जिसमें से भारत को 27 में जीत मिली और 18 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 15 मैच ड्रॉ रहे।
कैप्टन कोहली भी बेहतर
कैप्टन कोहली की बात करें तो उनका जीत का प्रतिशत धोनी और गांगुली से बेहतर नजर आता है। कोहली की कप्तान में भारत को सिर्फ 7 में हार का सामना करना पड़ा है, 9 मैच ड्रॉ रहे। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 47 मैच खेले जिसमें से 14 जीते, 14 हारे और 19 ड्रॉ रहे।
नॉटिंगम टेस्ट जीतने के बाद कैप्टन कोहली ने गांगुली को छोड़ा पीछे
Leave a comment
Leave a comment