जकार्ता। एशियन गेम्स में भारतीय शूटरों का शानदार प्रदर्शन जारी है। महिला शूटर राही सरनोबत ने बुधवार को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल जिताया। इसके साथ ही एशियाई खेलों में भारत की मेडल संख्या 11 हो गई है। उन्होंने थाइलैंड की यांगपाइबून नफसवण को हराकर यह गोल्ड जीता है।
इस इवेंट में भारत की मनु भाकर भी थीं, लेकिन वह पहले ही बाहर हो गई थीं। भारत ने अब तक 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। बता दें कि भारत को दो गोल्ड मेडल शूटिंग और दो कुश्ती में मिले हैं। भारत फिलहाल पदक तालिका में 7वें नंबर पर चल रहा है।
किस किस ने जितवाया गोल्ड
भारत को पहला गोल्ड रेसलर बजरंग पूनिया ने जीता था। इसके बाद रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता। इस उपलब्धि के साथ वह पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं, जिन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया हो। विनेश ने जापान की इरी युकी को 6-2 से हराकर गोल्ड जीता था। इसके बाद मंगलवार को सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। सौरभ सिर्फ 16 साल हैं।
शूटर राही सरनोबत ने लगाया गोल्ड पर निशाना, भारत के हुए 11 मेडल
Leave a comment
Leave a comment