मुम्बई। श्री महालक्ष्मी जेव्लर्स नेरुल के नरेश शंकरलाल गुर्जर ने नाईस इंश्योरेंस लैंडमार्क के चैयरमैन गणपत जी डागलिया एवं चिराग जी डागलिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से हमने हमारी दुकान का ज्वेलरी इंश्योरेंस करवाया और हमे पूर्णरूपी क्लेम राशि प्राप्त हुई।
गुर्जर के अनुसार, दिनांक 08.06.18 को दुपहर 1 बजे लगभग दो महिलाएं एक बच्चे के साथ आकर दुकान से 92 gm के चेन एवं अंगूठी चोरी कर ले गए। जिसकी CCTV फ़ुटेज चेक करने पर मालून पड़ा की शॉपलिफ्टिंग हुआ है। आभूषण की क़ीमत ₹. 267541/- थी। हमे जैसे पता चला हमने तुरंत नाईस इंश्योरेंस में फ़ोन करके क्लेम दर्ज करवाया और उनकी सलाह अनुसार F.I.R दर्ज करवाई. पुलिस अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होते ही नाईस इंश्योरेंस ने सिर्फ 8 दिनो में पूर्णरूपी क्लेम ₹.267541/- द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटिड द्वारा दिलवाया जिसका हम उन्हें धन्यवाद देते है। इस कार्य से अत्यंत प्रभावित होकर हमने इनकी कंपनी में लाइफ इंश्योरेंस, मेड़ीक्लेम, वाहन इंश्योरेंस और इंश्योरेंस सम्बंधित सभी पालिसी ट्रांसफर कर ली. इंश्योरेंस की सभी सेवा एक जगह उपलब्ध हो तो कोई कई और क्यों जाए। मेरे इस क्लेम की लिए मुझे कही पर भी जाना नही पड़ा। सभी सेवाएं मुझे घर बैठे मिली. इसलिए मेरा सभी व्यापारी भाइयो से यह आह्वान है कि इंश्योरेंस में नंबर 1 कंपनी और एक्सपर्ट है नाईस इंश्योरेंस, तो आप सभी आपकी पालिसी इनसे करवा कर टेंशन मुख्त हो जाए. एक बार पुनः नाईस इंश्योरेंस के पूरी टीम का आभार एवं धन्यवाद्।