नई दिल्ली (ईएमएस)। सोशल मीडिया से द्वारा बढ़ती अफवाहों के बाद मोदी सरकार ने मैसेजिंग एप वॉट्सऐप से देश में स्थानीय इकाई स्थापित करने, फर्जी संदेशों के सोर्स का पता लगाने के लिए तकनीकी समाधान खोजने को कहा है। वॉट्सएप के सीईओ क्रिस डैनियल ने मंगलवार को सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि सरकार ने वॉट्सऐप से अफवाहों को रोकने,पॉर्न और फेक न्यूज पर लगाम के लिए तकनीकी समाधान ढूंढने को कहा है। प्रसाद ने कहा, बैठक काफी सफल रही, 3 मुद्दों पर बात की। केरल बाढ़ में वॉट्सएप की तरफ से किए गए राहत कार्यों की मैंने सराहना की। वॉट्सऐप पर फेक न्यूज और अफवाहों की वजह से मॉब लिंचिंग,रिवेंज पॉर्न जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी समाधान लाने के लिए कहा। इसके साथ ही वॉट्सऐप को सख्ती से भारत में काम करने के लिए कॉर्पोरेट इकाई बनाने के लिए निर्देश दिए।’
प्रसाद ने कहा, मैंने क्रिस डैनियल से स्पष्ट कहा है कि यदि भारत में काम करना है तो इसके लिए स्थानीय कंपनी बनानी होगी। इस एप पर किसी फर्जी संदेश के स्रोत का पता लगाने का तकनीकी समाधान तलाशना होगा। इस एप ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की कहानी में उल्लेखनीय योगदान किया है,लेकिन उस भीड़ के हमले तथा प्रतिशोध के लिए अश्लील तस्वीरें प्रेषित करने जैसे दुष्क्रित्यों से निपटने के समाधान तलाशना होगा। बता दें कि वॉट्सऐप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फेक मैसेज और अफवाहों के बाद देश के कई हिस्सों में तनाव और लिंचिंग की कुछ घटनाएं जारी हुई थीं। रविशंकर प्रसाद ने उस वक्त ही वॉट्सएप पर इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की थी। फेक न्यूज और अफवाहों के बाद वॉट्सऐप ने सभी प्रमुख अखबारों में एड देकर इनसे बचने का तरीका समझाया था। इसके साथ ही वॉट्सएप ने अपने फीचर्स में भी कई बड़े बदलाव किए और फॉरवर्ड मैसेज के साथ ही पता चल जाता है कि मैसेज फॉरवर्ड किए गए हैं।
सरकार की वॉट्सएप को दो टूक, फेक न्यूज का खोजें समाधान
Leave a comment
Leave a comment