नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व दिल्ली के उस्मानपुर में 21 वर्षीय एक लड़की ने विडियो चैट में दोस्त के साथ बहस के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार की है। लड़की सीएस की परीक्षा की तैयारी कर रही थी उसने विडियो कॉल में क्लासमेट को खुदकुशी की धमकी दी और उसने उस बात को उतनी गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि, चैट चल ही रही थी तभी उसने देखा कि वह फंदा लगा रही, लड़के ने उसे रोका। जब लड़की ने उसकी अपील नहीं सुनी तो लड़के ने उसके पिता को फोन कर जानकारी दी।
लड़की के पिता ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। अंत में उसके पिता को जबरन दरवाजा खोलना पड़ा। लड़की के पिता ने उसे फंखे से टंगा हुआ पाया। लड़की के पिता ने फंदा खोला और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मेडिकल स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। घटनास्थल से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है।
डीसीपी (उत्तर-पूर्व) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने मृत लड़की के दोस्त से जांच में सहयोग करने को कहा है और लड़की का फोन जब्त कर लिया है। परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ चल रही है कि कहीं वह अवसाद में तो नहीं थी।
विडियो कॉल के दौरान लड़की ने कर ली खुदकुशी
Leave a comment
Leave a comment