पालेमबंग:भारतीय निशानेबाजी टीम से लंबे समय से जुड़े कोच मार्सेलो द्रादी को ट्यूमर होने का पता चला है और वो एशियाई खेलों में ट्रैप टीम का अभियान खत्म होने के बाद सर्जरी कराएंगे। इटली के कोच के लिए मौजूदा एशियाई खेल शायद टीम के साथ अंतिम टूर्नामेंट होगा। द्रादी दो दशक से ज्यादा समय से भारतीय टीम के साथ काम कर रहे हैं।
टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘उनकी 27 अगस्त को सर्जरी होगी जिसका मतलब है कि वो 31 अगस्त से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप में टीम के साथ नहीं जाएंगे। अभी ये पता करना है कि ये ट्यूमर जानलेवा है या नहीं। हम उनके जल्दी उबरने की कामना करते हैं।’ द्रादी पूर्व विश्व चैम्पियन मानवजीत सिंह संधू के साथ काम रहे थे, जो सोमवार को पुरुष ट्रैप फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। युवा लक्ष्य शेरॉन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
भारतीय शूटिंग टीम के विदेशी कोच को ट्यूमर छोड़ेंगे टीम का साथ
Leave a comment
Leave a comment