कर्नाटक के मंत्री ने राहत कैम्प में बाढ़ पीड़ितों पर फेंका बिस्कुट, वीडियो हुआ वायरल

एजेंसी,बेंगलुरू। राहत कैम्पों में शरण लेनेवाले बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार के मंत्री एचडी रेवन्ना मुश्किल में फंस गए हैं। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि हसन जिले के राहत कैम्प में कर्नाटक के पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई रेवन्ना पैकेट से बिस्कुट उठाकर उन लोगों के ऊपर फेंक रहे हैं जिन्होंने बाढ़ राहत कैम्पों में शरण ले रखी है।
यह वीडियो कई टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनेताओं और बीजेपी के नेताओं ने रेवन्ना की इस कार्रवाई को असंवेहनहीन करार दिया है। सीनियर बीजेपी नेता एस. सुरेश कुमार ने रेवन्ना के इस कदम की कड़ी आलोचना की है।
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- “डियर पब्लिक वर्क्स मिनिस्टर, बिस्कुट फेंकना (बाढ़ पीड़ितों के ऊपर) कोई पब्लिक वर्क नहीं है। यह एक बड़ा अहंकार और असभ्य व्यवहार है।” हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने रेवन्ना का बचाव करते हुए कहा- “रेवन्ना का यह व्यवहार अहंकार के चलते नहीं है।”


उन्होंने संवाददाताओं से कहा- “टेलीविजन चैनलों पर इसे चलने के बाद मैने नोटिस किया है। इसे अन्यथा न लें। मैने इसे क्रॉस चेक किया है। बिस्कुट का बांटते वक्त काफी बड़ी तादाद में लोगों के वहां पर मौजूद होने के चलते मूवमेंट की वहां पर जगह नहीं थी।” रेवन्ना में भी कहा कि उसे गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने कहा- “अगर वे किसी और को बांटने का यह काम दे देते तो यह मुद्दा उठता ही नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *