मुंबई:ईएमएस।बजरंगी भाईजान सलमान खान रेस-3 के फलाप होने को लेकर भले ही किसी से कुछ भी बोलने से कतरा रहे हों, लेकिन उनके दोस्त कहते हैं कि सलमान को ‘रेस 3’ की फ्लॉप होने से गहरा धक्का लगा क्योंकि एक सलमान की फिल्म के लिए 180 करोड़ की कमाई कोई ज़्यादा नहीं थी। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि सलमान अब अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ के लिए फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं और फिल्म की टीम के साथ लगातार वर्कशॉप और सेशन कर रहे हैं। सलमान इस बार पूरा ख्याल रख रहे हैं कि ‘भारत’ के साथ उनकी पिछली फिल्म ‘रेस 3’ जैसा कुछ न हो। ‘रेस 3’ की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई थी और उसमें काफी खामियां थीं, लेकिन सलमान और ‘भारत’ की टीम ने इस बार फिल्म की स्क्रिप्ट पर जमकर काम किया है। वैसे भी निक जोनस से शादी के चलते प्रियंका चोपड़ा ने अचानक ही ‘भारत’ छोड़ दी थी, जिसके बाद सलमान और फिल्म की टीम की मुसीबतें बढ़ गईं। दूसरी हिरोइन की तलाश शुरू हुई और तब जाकर कटरीना कैफ को साइन किया गया। सोर्सेज के अनुसार, इस बार सलमान ‘भारत’ के साथ एक भी गलती नहीं होने देना चाहते और इसके लिए उनका समर्पण साफ दिख रहा है। ‘भारत’ को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सतीश कौशिक नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले साल जून में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। ‘भारत’ सलमान के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इसमें सलमान के अलग-अलग लुक होंगे, जो उनके कैरेक्टर की लाइफ के अलग-अलग पड़ावों को दर्शाएंगे। सलमान इसके लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
2018-08-21