नई दिल्ली:महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के लोगो वाली फर्जी वेबसाइट के जरिये लोगों ठगा जा रहा है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि लोग इस तरह की फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें। इसको लेकर मंत्रालय ने एक परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में कहा गया है कि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूसीडी डॉट एनआईसी डॉट’ इन पर ही मंत्रालय से जुड़ी सारी जानकारी प्रकाशित की जाती है।
अधिकारी ने कहा कि एसएमएस और व्हाट्सऐप के जरिये संदेश फैलाया जा रहा है कि लोग एक साल से आठ साल की उम्र की लड़कियों के लिए 10 हजार रुपये हासिल करने के लिए इस वेबसाइट के जरिये आवेदन करें। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है।