चेंबूर । समण संस्कृति संकाय एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जैन विद्या कार्यशाला जीव अजीव पुस्तक 25 बोल पर आधारित परीक्षा का आयोजन रविवार 19 अगस्त को दिन में 2:00 से 4:00 बजे केंद्र व्यवस्थापक सुशील जी हिरण, तेयुप के अध्यक्ष दिनेश जी गादिया, तेरापंथ महिला मंडल की संयोजिका अंजू जी कोठारी के निर्देशन में तेरापंथ सभा भवन चेंबूर में हुआ।
परीक्षा की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्रौच्चार के द्वारा की गई। कार्यशाला के संयोजक सुशील जी हिरण , विज्ञ उपाधि धारक ममता जी कच्छारा ने प्रश्न पत्र का लिफाफा खोला ।
इस कार्यशाला में 13 परीक्षार्थियों ने बड़े ही उत्साह व शालीनता के साथ परीक्षा दी। स्थानीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन भी सभा भवन चेंबूर में विज्ञ उपाधि धारक भावना जी पटवारी ने अध्ययन करवाया।
तेरापंथ महिला मंडल चेंबूर की सह संयोजिका जूली जी परमार की भी उपस्थिति रही।
ज्ञानशाला जीतमल जॉन की संयोजिका विनीता जी हिरण , तेरापंथ महिला मंडल की संयोजिका अंजू जी कोठारी का कार्यशाला में विशेष सहयोग रहा। जैन विद्या कार्यशाला के संयोजक ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
चेम्बूर में जैन विद्या कार्यशाला संपन्न
Leave a comment
Leave a comment