अमिताभ और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ के 43 साल पूरे

Publish Date:Wed, 15 Aug 2018 09:04 AM (IST)

मुंबई। 15 अगस्त 1975। यह वो दिन था जब सिनेमा के सुनहरे पन्नों पर एक एेसी फिल्म का नाम शुमार हो गया जिसे आज भी याद किया जाता है और आगे भी हमेशा याद किया जाएगा। अाइकॉनिक, क्लासिक और कल्ट फिल्मों की फेहरिस्त में फिल्म शोले भी शामिल हो गई। मशहूर निर्देशक द्वारा रमेश सिप्पी निर्देशित, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और जया बच्चन स्टारर शोले को रिलीज हुए आज पूरे 43 साल हो गए हैं।

आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त है। आज से ठीक 43 साल पहले क्लासिक फिल्म शोले दर्शकों के सामने आई थी जिसने दर्शकों के दिलों और दिमाग पर एेसी छाप छोड़ी कि फिल्म की कहानी, डायलॉग, गाने अमिट हैं। इस फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि गीत, किरदार और डायलॉग आज भी लोगों के जहन में बसे हैं। 43 साल पूरे करने पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन फिल्म की कुछ पुरानी तस्वीरों और पोस्टर्स को शेयर करते हुए लिखते हैं कि, शोले के 43 साल, 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

वही धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर शोले फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, एक वारिस, वारिस की जान ले लेता है, एक लावारिस लावारिस के लिए जान दे देता है। यह तस्वीर फिल्म के उस सीन की है जब अमिताभ (जय) को गोली लग जाती है और वो धर्मेंद्र (वीरू) की वाहों में दम तोड़ देता है।

धर्मेंद्र ने फिल्म से जुड़ी कुछ और तस्वीरों को भी शेयर किया है।

एक तस्वीर उस सीन की है जब वीरू बसंती से शादी करने की जिद करके पानी की टंकी पर जान देने की बात करता है।

दूसरी तस्वीर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच केमेस्ट्री को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय, धर्मेंद्र ने वीरू, हेमा मालिनी ने बसंती, अमजद खान ने गब्बर, संजीव कुमार ने ठाकुर और जया बच्चन ने ठाकुर की बेटी राधा का किरदार निभाया था।

इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह है कि, पहले दो हफ्तों तक फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे। इस परेशानी से उबरने के लिए क्लाइमैक्स बदलने का भी प्लान किया गया। लेकिन खराब मार्केटिंग और नेगेटिव रिव्यूज के कारण फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई।

इसके बाद एक आइडिया अपनाया गया कि फिल्म के डायलॉग के अॉडियो को रिलीज किया जाए। यह आइडिया काम आया और बॉक्स अॉफिस पर शोले सुपरहिट साबित हुई। शोल हिंदी सिनेमा की कल्ट-क्लासिक फिल्म है जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्मों की फेहरिस्त में भी शुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *