गोस्वामी तुलसीदास नगर:विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, ने रविवार को यहां के महात्मा गांधी संस्थान में पाणिनी भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला मॉरीशस की युवा पीढ़ी में हिंदी पठन-पाठन की रुचि को और विकसित करेगा।
सुषमा ने मॉरीशस की शिक्षा मंत्री लीला देवी दुकन-लछुमन और कला एवं संस्कृति मंत्री पृथ्वीराज सिंह रुपन की उपस्थिति में पाणिनी भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, इस प्रयोगशाला के जरिये युवा पीढ़ी में हिंदी के पठन-पाठन के प्रति रुचि और अधिक विकसित की जा सकेगी। सुषमा ने कहा, मुझे इस बात की बेहद खुशी और गर्व है कि मॉरीशस में हिंदी भाषा का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है।
गौरतलब है कि पाणिनी भाषा प्रयोगशाला भारतीय विदेश मंत्रालय के सहयोग से स्थापित की गई है। इसमें 35 कंप्यूटर के साथ-साथ भाषा प्रयोगशाला से संबंधित अन्य तमाम आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। भारत से आए तकनीकी विशेषज्ञों ने इसमें भारतीय भाषाओं के आधुनिक सॉफ्टवेयर लगाए हैं, जिनके माध्यम से प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा की नवीनतम प्रविधियों और वैज्ञानिक तरीकों से भाषा के चारों कौशल अर्थात सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना सिखाए जाएंगे।
11वां विश्व हिंदी सम्मेलन: मॉरीशस में पाणिनी भाषा प्रयोगशाला से होगा हिंदी का प्रसार
Leave a comment
Leave a comment